गाजर से भरे ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, दोस्त की शादी से वापस घर लौट रहे थे दोनों
जोधपुर में गाजर से भरे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको कार बुरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों जोधपुर में एक शादी में शामिल होने आए थे। वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया। हादसा जोधपुर के मथानिया क्षेत्र में देर रात दो बजे के आस-पास की है। एएसआई बंशीलाल ने बताया कि उम्मेद नगर के पास स्टेट हाईवे के पास हादसा हुआ। शवों को मथानिया के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। दोनों की आंखों को दान किया गया है। हादसे में ओसियां (जोधपुर) के रहने वाले जितेंद्र सोनी माहेश्वरी (32) और पत्नी पायल चांडक (30) जोधपुर के ओसियां के रहने वाले थे। दोनों ने करीब 5 साल पहले लव मैरिज की थी। पायल अपने पति के साथ मंगलवार को अपनी सहेली की शादी में शामिल होने के लिए जोधपुर आई थी। जोधपुर से मंगलवार रात वापस ओसियां के लिए कार से रवाना हुई थी। ओसियां पहुंचने से पहले ही देर रात 2 बजे के करीब हादसा हो गया।

