हादसे से हिल गया शहर, पति-पत्नी ने 2 बच्चों संग टांके में लगाई छलांग, चारों की मौत से गांव में सनसनी
बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र की धनानी मेघवालों की ढाणी में मंगलवार शाम को दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई। बता दें कि मृतकों में शिवराम पुत्र नगाराम, उसकी पत्नी कविता, दो बेटे बंजरग और रामदेव शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन पूरी पड़ताल जारी है। पुलिस ने बताया कि शिवराम मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही काम से लौटकर गांव आया था। मंगलवार शाम जब घर के आसपास कोई हलचल नजर नहीं आई तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने घर जाकर देखा तो चारों के शव घर के पास बने पानी के टांके में मिले। इस मंजर को देखकर गांव में हड़कंप मच गया।
हादसे से हिल गया शहर, पति-पत्नी ने 2 बच्चों संग टांके में लगाई छलांग, चारों की मौत से गांव में सनसनी
