पति-पत्नी ने एक-दूसरे को चाकू मारे, महिला की मौत
दौसा। घरेलू विवाद के बाद पति-पत्नी ने एक- दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई और युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना मानपुर थाना क्षेत्र के सिकराय कस्बे में रात 8.15 बजे हुई। डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि उप जिला अस्पताल सिकराय में अफसाना बानू (35) जीएनएम के पद पर पोस्टेड थी। उसका मंडावर से सिकराय ट्रांसफर हुआ था। सोमवार को ही वह पति आजाद मोहम्मद (41) के साथ हींगवा वालों का मोहल्ला स्थित किराए के मकान में शिफ्ट हुई थी। कमरे में पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। डीएसपी ने बताया कि मृतका अफसाना बानू की दोस्त ने उसे कॉल किया तो कोई रिस्पाॅन्स नहीं मिला। जिसके बाद उसने मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां पति-पत्नी लहूलुहान हालत में पड़े मिले। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दंपती को उप जिला अस्पताल ले गई, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम कितने बजे और किस बात को लेकर हुआ, पुलिस फिलहाल इसकी जांच में जुटी है। दंपती भीलवाड़ा के रहने वाले थे। युवक ऑनलाइन बिजनेस करता है।