बस-कार की भिड़ंत में पति-पत्नी और बेटे की मौत, युवक का शरीर कई हिस्सों में बंटा
बालोतरा में बस-कार की भिड़ंत में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। टक्कर के बाद बेकाबू हुई बस पलट गई, जिससे 23 लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। एक्सीडेंट पचपदरा इलाके में एनएच 25 पर बांगुंदी गांव के पास मंगलवार शाम 4 बजे हुआ। थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने बताया कि कार सवार 4 लोग बालोतरा से बाड़मेर की ओर जा रहे थे। वहीं निजी बस बाड़मेर से बालोतरा जा रही थी। टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया- हादसे में बालोतरा निवासी गोविंदराम (76), उनकी पत्नी पार्वती (70), बेटा अरुण कुमार (41) की मौत हो गई। वहीं विनोद (52) को बालोतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

