“मैं खेतों में काम करता हूं, आप ये फॉर्म भर दो”, SIR का फॉर्म भरवाने के लिए मजदूरी करने लगा BLO
R.खबर ब्यूरो। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत राजस्थान समेत 13 राज्यों में BLO को फॉर्म भरवाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। काम के बढ़ते दबाव के चलते BLO की आत्महत्या और हार्ट अटैक से मौत की खबरें भी सामने आ रही हैं। इसी बीच टोंक जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डारदा तुर्की गांव के BLO रतन लाल जाट किसानों से फॉर्म भरवाने के लिए खेतों में पसीना बहाते दिख रहे हैं।
डोर-टू-डोर अभियान में मिन्नतें और मजबूरी:-
रतन लाल जाट, जो पेशे से शारीरिक शिक्षक हैं, को ककराज खुर्द और खेडूल्ला गांव के करीब 900 वोटर्स से फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए उन्हें गांव-गांव जाकर लोगों से रिक्वेस्ट करनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त हैं, और सरकारी कामों के लिए उनके पास वक्त निकालना मुश्किल है।
जब एक किसान ने फॉर्म भरने में असमर्थता जताई तो रतन लाल जाट ने नरमी से कहा—“यह सरकारी काम है, हर हाल में करना होता है।”
बोले- आप हमारा काम करो, मैं आपका करूंगा
किसान ने विरोध जताया तो BLO रतन लाल जाट खुद फावड़ा उठाकर खेत में खुदाई करने लग गए। उन्होंने किसान को समझाया कि— “आपका काम भी जरूरी है और सरकार का काम भी जरूरी है। आप हमारा काम करवा दो, मैं आपका काम कर देता हूं।” वीडियो में वह किसान के खेत में काम करते नजर आते हैं और ग्रामीणों को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करते दिखते हैं।

