जयपुर में IAS अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ़्तार, एडिशनल डायरेक्टर 35 हज़ार रुपए के साथ अरेस्ट

R. खबर । एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार रात मत्स्य विभाग के डायरेक्टर (आईएएस) प्रेमसुख बिश्नोई और एडिशनल डायरेक्टर राकेश देव को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। जयपुर एसीबी टीम ने दोनों अफसरों को टोंक रोड स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया। दोनों अधिकारियों को पूछताछ के लिए एसीबी दफ्तर ले जाया गया है।
एसीबी अधिकारियों ने बताया- परिवादी ने अगस्त में टोंक में फिश फार्मिंग के लिए टेंडर लिया था। नवंबर में लाइसेंस के लिए डिमांड की, लेकिन लाइसेंस नहीं दिया। इसके बाद वह लाइसेंस के लिए कई बार चक्कर लगा चुका था। उसे कहा गया कि एक लाख रुपए की व्यवस्था करो। इस पर परिवादी ने गुरुवार को एसीबी से संपर्क किया। गुरुवार को ही वेरिफिकेशन कराया गया। इसके बाद सूचना कंफर्म हो गई।


35 हजार रुपए लेते पकड़ा गया एडिशनल डायरेक्टर
शुक्रवार को एडिशनल डायरेक्टर राकेश देव को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया। राकेश देव ने यह पैसा डायरेक्टर के कहने पर लिया था। इसलिए डायरेक्टर को भी ट्रैप किया गया। एसीबी के पास दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ पुख्ता सबूत है।
दोनों के ठिकानों पर चल रही सर्च
एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया- आईएएस प्रेम सुख बिश्नोई और एडिशनल डायरेक्टर राकेश देव के ठिकानों पर भी सर्च की जा रही है। दोनों के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च में कुछ मिल सकता है।