बीकानेर: आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर

बीकानेर: आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर

दक्षिण पश्चिम रेलवे केनिट्टूर-संपिगेरोड रेलखंड पर चलरहे तकनीकी कार्य के चलते उत्तरपश्चिम रेलवे के से चलनेवाली गाड़ी संख्या 16588बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, जो08 जून तथा 15 जून 2025 कोसे प्रस्थान करेगी, वह ट्रेनदक्षिण पश्चिम रेलवे खंड पर मार्गमें 2 घंटे रेगुलेट रहेगी। इसरेगुलेशन का अर्थ है कि ट्रेन अपनेगंतव्य पर निर्धारित समय सेलगभग दो घंटे देरी से पहुंचेगी।