rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने तैयार की मशीन, बायोमेट्रिक इंक मार्कर से अंगुली पर स्याही भी लगेगी।

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, अब एक बार के बाद कोई दोबारा वोट नहीं डाल सकेगा। बीकानेर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने बायोमेट्रिक इलेक्शन इंक मार्कर नाम से एक मशीन तैयार की है। जिसे चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। यह मशीन अंगुली से स्याही हटाकर फर्जी वोट डालने वालों को पकड़ लेगी। मशीन माइक्रो कंट्रोलर की सहायता से संचालित किया जाएगा। जैसे ही वोटर अपनी अंगुली को मशीन पर रखेगा, मशीन अपने पास सेव डाटा से उसका मिलान करेगी। इससे पता चल जाएगा कि वोटर सही है या नहीं। मशीन से सत्यापन के साथ ही अंगुली पर ऑटोमेटिक इंक मार्क लग जाएगा। अगर कोई दोबारा वोट डालेगा तो मशीन पर अंगुली रखते ही अलार्म बज जाएगा। जानकारी के अनुसार एक मशीन को तैयार करने पर करीब 4 हजार रुपए की लागत आई है। अंगुली के साथ-साथ मशीन को फेस स्कैनर को भी जोड़ा जाएगा। मशीन को आधार डाटा से लिंक करने पर फर्जी वोट रोके जा सकेंगे। प्रो. प्रशांत जोशी ने बताया कि मतदान के दौरान महिलाओं को चेहरा दिखाने, मिलते-जुलते हुलिया और नाम जैसी समस्या सामने आई। इसके समाधान के लिए ही यह मशीन तैयार की गई है। इससे अमिट स्याही भी बचेगी।

ऐसे आया मशीन का आइडिया:-

पॉलिटेक्निक कॉलेज के व्याख्याताओं की चुनाव ड्यूटी वाली ट्रेनिंग के दौरान फर्जी मतदाताओं की पहचान का आइडिया आया। प्रोफेसरों ने विद्यार्थियों के साथ आइडिया साझा किया और काम शुरू कर दिया। आखिरकार मशीन तैयार हो गई। अभी इसे और कारगर बनाने पर काम चल रहा है। साथ ही पेटेंट कराने के लिए आवेदन की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है।

दो छात्रों ने मिल कर किया काम:-

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र गौरव मोदी ने जूनियर छात्र देवेन्द्र यादव के साथ मिलकर मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर डॉ. वाई बी माथुर और इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर प्रशांत जोशी के मार्गदर्शन में यह प्रोजेक्ट तैयार किया।

अपग्रेडेशन पर कर रहे हैं काम:-

जानकारी के अनुसार कॉलेज आइआइसी टीम की ओर से यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसे अपग्रेडेशन कर ऑफलाइन डाटा सेव करने की जगह ऑनलाइन सत्यापन की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है।