खाजूवाला, सीमा सुरक्षा बल 114 वीं वाहिनी की ओर से फिट इंडिया फ्रीडम अभियान के तहत सोमवार को 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीएसएफ मुख्यालय के अधिकारियों व जवानों ने 10 किलोमीटर की दौड़ लगाकर फिट इंडिया मुहिम से जुड़े। इस मौके पर कमाण्डेंट ने दो महिला कॉस्टेबल व एक एएसआई को कैश रिवार्ड देकर सम्मानित किया।
114 वीं बटालियन के कमांडेंट हेमंत कुमार यादव ने बताया कि सीमा पर तैनात जवानों को फिट रहने के लिए बीएसएफ द्वारा 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत सोमवार को जवानों व अधिकारियों द्वारा १० किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसएफ केम्प मुख्यालय से बीकानेर सड़क मार्ग पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीयों व जवानों ने दौङ लगाई और फीट इंडिया का संदेश दिया तथा महिला कांस्टेबल पपिया रॉय, कांस्टेबल संगीता व सहायक उपनिरीक्षक श्रीकुमार को केश रिवॉर्ड दिया गया।

वाहिनी के कमांडेंट हेमंत कुमार यादव ने कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम अंतर्गत जवानों को अधिक से अधिक शारीरिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है ताकि वे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सके जिससे वे हर बीमारी से बच सकते है। इस अभियान के तहत सीमावृति क्षेत्र के लोगों तथा सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों को फिट रहने का संदेश देते दिया गया। अगर हम फिट रहेंगे तो हम हर बीमारी से बचे रहेंगे। अगर हम अपने शरीर का ध्यान नहीं रखते है तो हमें कई प्रकार के रोगों को झेलना पड़ सकता है।
इस मौके पर कमाण्डेंट हेमंत कुमार यादव, डॉ.मार्शल मूर्मू, द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर, डिप्टी कमाण्डेंट प्रकाश भानू भाकर, डिप्टी कमाण्डेंट विनोद बड़सरा, एसिस्टेंड कमाण्डेंट जगदीश चन्द सहित वाहिनी के लगभग ९० जवान भी उपस्थित रहे।