रहें सावधान: गूगल सर्च पर आंख बंद कर किया भरोसा, तो खाता खाली, यूं फैला साइबर ठगी का जाल

रहें सावधान: गूगल सर्च पर आंख बंद कर किया भरोसा, तो खाता खाली, यूं फैला साइबर ठगी का जाल
गूगल सर्च पर आंख बंद करके भरोसा करना भारी पड़ सकता है। साइबर अपराधी फर्जी हेल्पलाइन नंबर गूगल सर्च में डालकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। साइबर क्राइम एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि ठग गूगल एल्गोरिथ्म का दुरुपयोग करते हुए बैंकों, होटलों और कंपनियों के फर्जी हेल्पलाइन नंबर टॉप सर्च में लिस्ट कर रहे हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इन नंबरों को गूगल पर खोजकर कॉल करता है, वे ठग खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर बात शुरू करते हैं और फिर फर्जी सेवाओं का झांसा देकर मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवाते हैं या किसी लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं।

डिवाइस पर मिल जाता है पूरा कंट्रोल
एक बार जब व्यक्ति उनकी बातों में आकर ऐसा कर देता है तो अपराधियों को पीड़ित के फोन का पूरा एक्सेस मिल जाता है। इसके बाद वे बैंक ऐप, फोटो, फाइल्स और व्यक्तिगत डाटा तक पहुंच बना लेते हैं। कई मामलों में ठग सीधे खाते से पैसे उड़ा लेते हैं या फिर ब्लैकमेल कर भुगतान करवा लेते हैं।
बात नहीं मानने पर धमकाते ठग
फर्जी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते ही ठग पीड़ित को झांसे में लेने लगते हैं। बताए अनुसार काम नहीं करने पर बदमाश पीड़ित से अभद्रता तक करने से नहीं चूकते। यहीं नहीं पीड़ित जब साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कहता है तो ठग जो मर्जी आए कर लो जैसी बातें कहकर धमकाते हैं।