खाजूवाला में आईआईएफएल फाइनेंस गोल्ड लोन का शुभारंभ

खाजूवाला, आईआईएफएल फाइनेंस गोल्ड लोन की बीकानेर एरिया की 50 वी एवं राजस्थान के 161 में शाखा का खाजूवाला में शुक्रवार को शुभारंभ हुआ।


इस मौके पर मुख्य अतिथि जोनल मैनेजर अनुराग यादव, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र लाटा एरिया मैनेजर राजस्थान, विशिष्ट अतिथि इंदू राजपुरोहित टेरीटेरी मैनेजर बीकानेर, विनय सैन रीजनल मार्केटिंग ऑफिसर बीकानेर, आनंदगढ़ सरपंच दुरसदान चारण, राकेश कस्वां, विनोद कुमार भादू, सूंदर डागला, बबलू सिन्धी आदि उपस्थित रहे।