शराब का अवैध कारोबार होगा बंद, सट्टा करने पर होगी कार्रवाई

प्रशिक्षु आरपीएस चंदनप्रकाश बने नए थानाधिकारी

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कहना है खाजूवाला के नए थानाधिकारी आरपीएस प्रशिक्षु चन्दन प्रकाश का। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में अफीम, पोस्त, स्मैक तथा नशे की गोलियां बेचने वालों के खिलाफ पुलिस का रवैया सख्त रहेगा। नशे से युवा वर्ग को बचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि क्षेत्र में नशीले पदार्थ बिकने की जानकारी हो तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने कहा कि मण्डी में सट्टा पर्ची का कारोबार होने की सूचना मिल रही है। इस तरह का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं है। जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस का रवैया सख्त रहेगा और गाड़ी को सीज कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरे पेड़ों को काटकर परिवहन करने वालों की विशेष रुप से नजर रहेगी। रात्रि 8 बजे के बाद शराब नहीं बिकेगी। क्षेत्र में शराब की अवैध ब्रांचों को बन्द करवाया जाएगा। नगरपालिका की ओर से हटाए अतिक्रमण पर फिर से अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। नो-पार्किंग घोषित क्षेत्र में खड़े मिले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। बसों का संचालन निर्धारित बस स्टैण्ड से करवाया जाएगा। बस रोडवेज हो चाहे प्राईवेट अपने निर्धारित स्थान से ही चलेगी।