बीकानेर, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश में प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया गया था। जिसके के तहत आज पुलिस ने कारवाई करते हुए पाँचू गाँव के वार्ड नं 8 में छापा मारा। जिस दौरान 47 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया व डोडा पोस्त बिक्री के 50,200 रु बरामद किए।
गाँव के वार्ड नं 8 के निवासी ईश्वर राम तर्ड के खिलाफ NDPS धारा में मामला दर्ज किया।