अवैध गैस रिफिलिंगः दो दिन में 13 जगहों पर की गई छापेमारी
बीकानेर। रसद विभाग ने अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ सख्ती बरतते हुए बीते दो दिनों में शहर के 13 स्थानों पर छापेमारी कर 20 सिलेंडरों के साथ गैस रिफिलिंग मशीनें और इलेक्ट्रॉनिक कांटे जब्त किए गए। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग के मंत्री सुमित गोदारा के निर्देश पर हो रही इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग रसद अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी कर रहे हैं। रसद अधिकारी चौधरी ने बताया कि 24 और 25 दिसंबर को बीकानेर शहर में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक दुरुपयोग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान गंगाशहर बस स्टैंड, सुजानदेसर रोड और करमीसर कब्रिस्तान समेत 13 जगहों पर छापेमारी की गई। जिला रसद अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में निरीक्षक जय सिंह और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
गंगाशहर बस स्टैंड के पास मुकेश बिश्नोई को ऑटो रिक्शा में अवैध गैस भरते हुए पकड़ा गया। उसके पास से 2 सिलेंडर, गैस रिफिलिंग मशीन और इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किए गए। सुजानदेसर रोड पर बबलू गहलोत को भी इसी तरह अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया, और उसके पास से भी समान जब्त किए गए। इसी प्रकार करमीसर कब्रिस्तान के पास एक गोदाम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए टीम ने 9 सिलेंडर, रिफिलिंग मशीन और इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया। यह गोदाम सफी मोहम्मद का बताया गया है।
अन्य स्थानों पर कार्रवाई जारी % धोबी तलाई, रानी बाजार और नगर निगम के पास भी छापेमारी कर मोहम्मद गुलजार, भंवरलाल मेहरा और साहिल खान जैसे दोषियों के यहां कार्रवाई की गई। इनसे कुल 7 सिलेंडर, रिफिलिंग मशीनें और कांटे जब्त किए गए। रसद अधिकारी ने बताया कि इन सभी मामलों में एलपीजी अधिनियम, 2000 की धाराओं 3, 4, 5 और 7 के तहत कार्रवाई की गई। जब्त सामग्री को निकटतम गैस एजेंसियों में सुरक्षित रखा गया है। आरोपियों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। जिला रसद अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं भी गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग होता दिखे, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 0151-2226010 पर सूचना दें।