बीकानेर के रास्ते होकर जानी थी 78 लाख की अवैध शराब, आबकारी विभाग ने पकड़ी
हनुमानगढ़। नोहर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। यह ट्रक पंजाब से शराब लेकर गुजरात की ओर जा रहा था। इस ट्रक में भरी शराब की अनुमानित कीमत करीब 78 लाख रुपए बताई जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने इस कार्रवाई में सफलता प्राप्त करते हुए ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आबकारी विभाग के नोहर क्षेत्र के निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने शनिवार अल सुबह अपनी टीम के साथ रावतसर क्षेत्र स्थित सीपीएस रिसॉर्ट के पास नाकाबंदी की। इस दौरान, ट्रक संख्या यूपी 78 डीएन 4225 को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 980 कार्टून पाए गए, जिनमें कुल 11,760 शराब की बोतलें थीं। पकड़ी गई शराब की कुल कीमत करीब 78 लाख रुपए तक बताई जा रही है। निरीक्षक अमर सिंह के अनुसार यह शराब पंजाब से हनुमानगढ़-बीकानेर होते हुए गुजरात भेजी जानी थी। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने में इस तरह की पांच बड़ी कार्रवाइयां की जा चुकी हैं और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाइयों का सिलसिला जारी रहेगा।
बीकानेर के रास्ते होकर जानी थी 78 लाख की अवैध शराब, आबकारी विभाग ने पकड़ी
