आगे-आगे माफिया पीछे-पीछे वन-विभाग
खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में जिप्सम माफिया अब चोरा चोरी पर उतर आए है। रात के अन्धेरे का फायदा उठाकर ये माफिया अवैध रूप से वन-विभाग व सरकारी भूमि में से जिप्सम निकालकर ले जाते है। जिसके बाद विभाग कार्रवाई करता है लेकिन यह कार्रवाई मानों महज खाना पूर्ति ही शाबित हो रही है। विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है जबकि ये जिप्सम माफिया 50-100 लोगों को साथ लेकर चलते है। पिछले कुछ दिनों में कभी कुण्डल तो कभी 15 केजेडी से वन-विभाग की भूमि से अवैध खनन की शिकायतें आ रही थी। जिसपर वन-विभाग की टीम ने रविवार सुबह पहुंचकर एक ट्रैक्टर को पकड़ा है।

बेरियांवाली रेंज अधिकारी मोहनलाल मीणा ने बताया कि 15 केजेडी व कुण्डल क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा जिप्सम का अवैध खनन करने की शिकायत मिली थी। जिसपर 15 केजेडी टीम के पहुंचने पर यहां एक ट्रैक्टर करावा से विभाग द्वारा खोदी गई खाई को बुरा जा रहा था। जिसपर उस ट्रैक्टर को जब्त किया है तथा यहां ट्रैक्टर चालक व एक अन्य गाड़ी भी थी। जो वन-विभाग की टीम को देखकर भाग गए। वन-विभाग द्वारा 11 जून को 15 केजेडी क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए रास्तों पर खाई खोदी गई थी। जिसको बुरकर यहां से गाडिय़ां लाने की फिराक में माफिया लोग लगे हुए थे। जिसकी सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।