
खाजूवाला, क्षेत्र में इन दिनों ओवरलोड मिट्टी से भरे ट्रक बेधड़क घूम रहे हैं। जिसके कारण आम रास्तों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रकों के कारण सड़कें टूट रही है, तो वही विद्युत तार भी टूट रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।

खाजूवाला क्षेत्र में इन दिनों खेतों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर ईट भट्टों पर स्टॉप किया जा रहा है। जिसके चलते आम रास्ते क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं। खाजूवाला से 17 केवाईडी की तरफ जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति में हो चुकी है। तो वहीं आम छोटे-मोटे रास्तों पर भी यह और ओवरलोड ट्रक गुजर रहे हैं। जिसके कारण रास्ते क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, ऐसा ही एक मामला खाजूवाला के चक 2 पीएचएम में देखा गया। जहां मिट्टी से भरे हुए ओवरलोड ट्रक के कारण विद्युत तार टूट गया। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही यहां ग्रामीणों ने अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे ट्रकों को रोका तथा हंगामा भी किया गया। बावजूद इसके प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही है। इन ट्रकों के कारण आए दिन सड़कें टूटना, विद्युत तार टूटना मानो क्षेत्र में आम बात हो चुकी है। यह अवैध मिट्टी से भरे हुए ट्रक बेधड़क, बेखौफ क्षेत्र में घूम रहे हैं। क्षेत्र में भट्टा संचालक किसानों के खेतों में मिट्टी खरीद करके उस मिट्टी का खनन ईट भट्टों पर कर रहे हैं। जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार भी लगाई है कि इन ट्रकों को रोका जाए। जिससे उनके रास्ते शुभम बन सके। इस संबंध में ग्रामीणों ने परिवहन विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को हो रहे अवैध मिट्टी के खनन की शिकायत भी की है।

वर्जन
खाजूवाला में मिट्टी के खनन की जानकारी पूर्व में नहीं थी, अब जानकारी मिली है। इस संबंध में शुक्रवार को जांच करवाई जाएगी तथा उचित कार्रवाई की जाएगी।
दर्शना
राजस्व तहसीलदार, खाजूवाला।