rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशानुसार जिले मे अवैध मादक पदार्थों कि तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व राजस्थान सरकार के 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सोजत पुलिस उप अधीक्षक बुधाराम विश्नोई के सुपरविजन में सोजत रोड पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए सौंफ के खेत से 742 अवैध अफीम के पौधे बरामद किए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


सोजत थानाधिकारी जब्बरसिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि “मौजा सरहद गुडानगिरी के बेरे बाग पर वालाराम पुत्र दीपाराम जाति सीरवी के खेत मे सौंफ की फसल की आड मे अवैध अफीम के पौधे उगाये हुए है। जो काफी बड़े हो चुके है व फुल व डोडे आ रखे है। उनसे वालाराम कभी भी अवैध मादक सामग्री तैयार कर सकता है, तुरन्त दबिश दी गई, तो उक्त अवैध अफीम के पौधे बरामद हो सकते है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा वालाराम सीरवी के खेत पर पहुंच कर सूचना के आधार पर खडी सौंफ की फसल मे तहकीकात की तो उसकें बीच मे काफी मात्रा मे अवैध अफीम के पौधो की फसल पाई गई। जिन्हें जब्त किया जाकर अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम मे सफलता अर्जित की गई। वहीं मौके से मुलजिम वालाराम फरार होने से उसकी तलाश की जा रही है। इस दौरान थाना प्रभारी जब्बरसिह, सउनि राजेन्द्र प्रसाद, मुआ रामचन्द्र, कांस्टेबल रामकेश, कांस्टेबल सोमराज, मुकेश कुमार, नाथूराम, हरीश बाबल, सुशीला मकानी, सुनील कुमार, चालक चैनसिंह आदि मौजूद रहे।