











IMD Alert: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ अगले 4 दिन राजस्थान में दिखाएगा तगड़ा असर, मौसम विभाग ने दे दी बारिश की चेतावनी
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, अरब सागर में सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अगले चार दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, इस अवधि के दौरान प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा और प्रदेश में ठंडक बढ़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई, जिनमें बांसवाड़ा के जगपुरा में सर्वाधिक 53 मिमी बारिश दर्ज हुई।
अरब सागर में बना दबाव बना बारिश की वजह:-
अरब सागर के मध्यपूर्वी क्षेत्र में बना अवदाब अब भी सक्रिय है, जिसके कारण आज भी उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों सहित आसपास के जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
अगले 4 दिन रहेगा असर – मौसम विभाग का पूर्वानुमान
1 नवंबर: कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना।
2 नवंबर: उदयपुर और जोधपुर संभागों में बारिश के आसार।
3 नवंबर: कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा संभावित।
4 नवंबर: कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभागों में मौसम का असर बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 5 नवंबर के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाएगा और रात के तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड का असर बढ़ने की संभावना है।

 
 