IMD ALERT: मौसम विभाग ने बीकानेर सहित इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी, पढ़े पूरी खबर

IMD ALERT: मौसम विभाग ने बीकानेर सहित इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में मानसून ने रफ़्तार पकड़ ली है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 180 मिनट के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग केंद्र, जयपुर ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए आगामी तीन घंटों के भीतर हलकी से माध्यम वर्षा  और 30- 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाओं का चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बारिश को दो अलर्ट- ऑरेंज, येलो में प्रदर्शित किया है।

मौसम विभाग ने दोपहर 2:30 बजे जारी किए गए ताजा अलर्ट में स्पष्ट किया गया है कि अगले तीन घंटों में कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक दो दौर भारी वर्षा में भी बदल सकते है। साथ ही आकाशीय बिजली और तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी:-

मौसम विभाग ने जयपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बाडमेर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को विशेष सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गयी है।

इन 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी:-

मौसम विभाग ने सीकर ,नागौर, झुंझुनू, चूरू, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जालौर, जोधपुर, राजसमंद, बूंदी, कोटा, पाली, बीकानेर, सिरोही, टोंक, अजमेर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों येलो अलर्ट जारी किया है।