











IMD Alert: राजस्थान में 2-3 दिन और होगी जमकर बारिश, 18 जुलाई को 7 जिलों में ‘रेड अलर्ट’, यहां पर बना ‘अवदाब क्षेत्र’
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में अभी 2-3 दिन और जमकर बारिश होने की संभावना है। बता दें कि इसके बाद बारिश में अचानक कमी देखने को मिल सकती है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने 18 जुलाई के लिए 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 जुलाई से बारिश में कमी होने की संभावना जताई है।

IMD जयपुर ने बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा, और टोंक में 18 जुलाई के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में शुक्रवार को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है, जबकि उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, नागौर, सिरोही और सवाई माधोपुर समेत जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
17 जुलाई को इन इलाकों में बारिश की संभावना:-
मौसम विभाग ने बताया कि 17 जुलाई को कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ जिलों में भारी और कुछ जगहों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं -कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। जबकि राज्य के बाकी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना अवदाब क्षेत्र:-
जयपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बिहार के ऊपर बना सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (WML) आज तीव्र होकर अवदाब (Depression) में परिवर्तित हो चुका है। बताया जा रहा है कि साथ ही यह अवदाब मौजूदा समय में दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 48 घंटो में प.उ.प. दिशा की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।
17, 18 और 19 जुलाई को होगी बारिश:-
ऐसे में 17, 18 और 19 जुलाई तक राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। वहीं मौसम विभाग ने 20 जुलाई के लिए राजस्थान के किसी भी जिले में अलर्ट नहीं जारी किया है। 19 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश और शेष भाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

