IMD Alert: अगले 120 मिनट में राजस्थान के इन 3 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दिया येलो अलर्ट

IMD Alert: अगले 120 मिनट में राजस्थान के इन 3 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दिया येलो अलर्ट

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा मौसम विभाग ने 2.30 बजे से अगले 120 मिनट के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए राजस्थान के 3 जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। ऐसे में अगले 2 घंटों में बारां, झालावाड़ और कोटा जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे शरण ना लेने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने और मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करने की सलाह दी है।

IMD ने दिया प्री-मानसूनी बारिश का अलर्ट:-

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में गर्मी का असर बना रहेगा, लेकिन 29 से 31 मई के बीच प्री-मानसूनी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।