











IMD Alert: राजस्थान में मौसम फिर बिगड़ा, नौ जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान में आज यानी 6 अक्टूबर को मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। सुबह से ही कई जिलों में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी जारी कर दी थी और अब दोपहर एक बजे फिर से अगले तीन घंटे के लिए नया अलर्ट जारी किया है।
नए अलर्ट के अनुसार जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर, अजमेर, टोंक, भरतपुर और चूरू जिलों में हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों को मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट श्रेणी में रखा है।
इसके अलावा नागौर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, करौली, बूंदी, सवाई माधोपुर और बाड़मेर जिलों में भी बरसात के आसार बने हुए हैं।
गौरतलब है कि मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 5 से 7 अक्टूबर तक कई इलाकों में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं 8 अक्टूबर के बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।

