rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

IMD warning: मौसम का बदला मिज़ाज, 11 जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट, तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज शाम 4 बजे एक तात्कालिक चेतावनी (Nowcast Warning) जारी की है, जो आगामी तीन घंटों तक प्रभावी रहेगी।जानकारी के अनुसार चेतावनी में बताया गया है कि राज्य के कई जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जयपुर (पश्चिम), जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़, भीलवाड़ा समेत आस-पास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इससे जन-जीवन और संपत्ति को नुकसान हो सकता है।

वहीं, अलवर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़ समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।