IMD Warning: मौसम बिगड़ने के संकेत, इन जिलों में अगले तीन घंटो में तेज़ आंधी और भयंकर बारिश की चेतावनी जारी

IMD Warning: मौसम बिगड़ने के संकेत, इन जिलों में अगले तीन घंटो में तेज़ आंधी और भयंकर बारिश की चेतावनी जारी

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र ने आज यानी शुक्रवार शाम 4 बजे एक तत्काल चेतावनी (NowcastWarning) जारी करते हुए राजस्थान के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार, बारां, कोटा, झालावाड़ व आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटों के दौरान हल्की बारिश, आकाशीय बिजली, तेज़ हवाओं और मेघगर्जन की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और मौसम अपडेट्स पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है।