भगवान श्रीगणेश की मूर्ति का कपिल सेरावर में विसर्जन


खाजूवाला, खाजूवाला गणेश मंदिर में चल रही श्रीगणेश चौथ उत्सव एवं संगीतमय गणेश पुरान कथा ज्ञान यज्ञ का समापन 27 सितम्बर को हुआ। जिसके बाद भगवान श्रीगणेश की मूर्ति का विसर्जन कोलायत में किया गया। जिसके लिए दर्जनों श्रृद्धालु भगवान श्रीगणेश की मूर्ति लेकर खाजूवाला से रवाना हुए।
नवदुर्गा अमृतवाणी मण्डली समिति द्वारा श्री गणेश मंदिर में गणेश चौथ उत्सव एवं गणेश पुराण कथा ज्ञान यज्ञ किया गया। जिसके बाद 28 सितम्बर को गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन श्रीकोलायत के कपिल सरोवर में किया गया। जिसके लिए खाजूवाला से गणेश भगवान की मूर्ति के साथ खाजूवाला से दर्जनों श्रृद्धालु रवाना हुए।