IPL 2026 ऑक्शन में RCB को सिर्फ 16.4 करोड़ में भरने होंगे 8 स्लॉट, पृथ्वी शॉ समेत इन स्टार प्लेयर्स पर रहेगी नजर
IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपनी टीम की छोटी-छोटी कमियों को दूर करने की तैयारी में है। डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते आरसीबी के पास पहले से मजबूत कोर टीम मौजूद है। इसी वजह से फ्रेंचाइजी को ऐसे खिलाड़ियों की तलाश है, जो प्लेइंग-11 के नियमित हिस्से की बजाय बैकअप विकल्प के रूप में काम आ सकें। खासकर स्थिति विशेष या चोट की स्थिति में ये खिलाड़ी बड़े काम आएंगे।
कौन से खिलाड़ी रहेंगे RCB के रडार पर:-
इस बार नीलामी में RCB की नजर उन 8 खिलाड़ियों पर रहेगी जिन्हें उनकी पिछली टीमों ने रिलीज किया है। तेज गेंदबाजी विकल्पों में मथीशा पथिराना, रीस टॉपली, मैट हेनरी और गेराल्ड कोएत्ज़ी जैसे नाम आकर्षित कर सकते हैं। वहीं टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजी में शेख रशीद और पृथ्वी शॉ अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
आंद्रे रसेल क्यों नहीं खरीद पाएगी RCB?
लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज किया गया है, ऐसे में RCB या तो उन्हें फिर से खरीदने की कोशिश करेगी या मोईन अली, ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसरंगा जैसे विकल्पों पर विचार करेगी। टीम के पर्स में केवल 16.40 करोड़ रुपये बचे हैं, इसलिए आंद्रे रसेल जैसा महंगा खिलाड़ी खरीदना मुश्किल है। विदेशी स्लॉट भी सिर्फ दो बचे हैं, जिसके कारण टीम को बेहद सोच-समझकर खिलाड़ियों का चयन करना होगा।
टॉप-ऑर्डर के लिए उसे एक मजबूत बैकअप बल्लेबाज चाहिए। वेंकटेश अय्यर महंगे पड़ सकते हैं, इसलिए फ्रेंचाइजी पृथ्वी शॉ या शेख रशीद जैसे कम कीमत वाले विकल्पों को प्राथमिकता दे सकती है।
घरेलू ऑलराउंडरों पर भी टिकी नजर:-
घरेलू खिलाड़ियों में राजवर्धन हंगरगेकर, अथर्व तायडे और महिपाल लोमरोर टीम की जरूरतों के अनुरूप फिट बैठते हैं। विकेटकीपर स्लॉट के लिए विदेशी खिलाड़ी लेना संभव नहीं है, इसलिए भारतीय विकल्पों — लवनिथ सिसौदिया और वंश बेदी में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है।
RCB की मुख्य जरूरतें (संभावित टारगेट खिलाड़ी)
विदेशी तेज गेंदबाज: मथीशा पथिराना, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एनरिक नॉर्टजे, रीस टॉपली, स्पेंसर जॉनसन, मैट हेनरी
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर: महिपाल लोमरोर, अथर्व तायडे
भारतीय विकेटकीपर: लवनिथ सिसौदिया, वंश बेदी
भारतीय पेस ऑलराउंडर: राजवर्धन हंगरगेकर, विजय शंकर
विदेशी ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, वानिंदु हसरंगा, वियान मुल्डर
टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज: शेख रशीद, पृथ्वी शॉ
भारतीय तेज गेंदबाज: सिमरजीत सिंह, कमलेश नगरकोटी, चेतन सकारिया, आकाश मधवाल
भारतीय स्पिनर: कर्ण शर्मा, राहुल चाहर, कुमार कार्तिकेय
IPL 2026 ऑक्शन से पहले RCB की स्क्वाड:-
विराट कोहली, अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर व उपकप्तान), जोश हेजलवुड, क्रुणाल पंड्या, नुवान तुषारा, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), रसिख डार, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, यश दयाल

