
खाजूवाला, इ.गा.न.प. में इन दिनों नहर बन्दी चल रही है। जिसके कारण खाजूवाला क्षेत्र के बहुत से स्थानों पर डिग्गियां सुख चुकी है। वहीं लोगों को पेयजल पानी के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले साल नहरबन्दी के समय लोगों को पेयजल पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।
ग्रामीण मोहन सोलंकी ने बताया कि खाजूवाला के ग्राम पंचायत 20 बीडी के गाँव 16 बीडी की वाटर वक्र्स की डिग्गी में पानी पिछले कई दिनों पूर्व ही समाप्त हो गया है, जिससे ग्रामीणों के सामने जलसंकट खड़ा हो गया है। अब नहरों में पानी आने में भी अभी काफी दिन बाकी है। लोग दूर-दूर से खेतों मे बनी डिग्गियों से पानी टैंकरों के माध्यम से लाने के लिए मजबूर हो रहे है। किन्तु खेतो में बनी डिग्गियों में भी पानी कुछ ही दिनों का शेष बचा है। अगर नहर पानी जल्दी नहीं आया तो भारी जलसंकट का सामना लोगों को करना पड़ेगा। अब बार-बार शिकायत के बाद विभाग ने 20 बीडी वाटर वक्र्स से वैकल्पिक व्यवस्था की है। जिससे बताया जा रहा है पानी मिलेगा। वहीं 16 बीडी की बड़ी डिग्गी में पानी नहीं होने से अब बच्चे अब क्रिकेट खेलते हुए नजर आते है।
खाजूवाला क्षेत्र में इन दिनों नहरबन्दी चल रही है। वहीं एक सप्ताह पूर्व नहरों में पेयजल पानी छोड़ा गया था। विभाग द्वारा ज्यादा से ज्यादा पानी को पेयजल डिग्गियों में भरवाने का प्रयास करवाया गया। लेकिन कई स्थानों पर पेयजल डिग्गियां खाली रह गई है।