खाजूवाला में नालियों की साफ सफाई नहीं होने व बरसाती पानी के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने से मकान मालिक ने किया घर खाली

खाजूवाला, खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में नालियों के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। वही पिछले दिनों अतिक्रमण अभियान के दौरान कई स्थानों पर नालियां भी टूट गई। जिससे एक मकान की नींव में पानी घुस जाने से घर मालिक को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वही मकान में आई दरारों के कारण मकान मालिक को मकान खाली करने की नौबत तक आ गई है।


वार्ड नंबर 16 निवासी रविंद्र कुमार ने बताया कि उनका मकान वार्ड नंबर 16 भगत सिंह चौक के पास है। यहां 1 जुलाई को हुई बरसात के दौरान भगत सिंह चौक पर बनी हुई मुख्य नाली जो कि उचित साफ-सफाई के अभाव में बंद थी तथा जिस कारण नाली के पानी की निकासी नहीं हो सकी व बरसात का सारा पानी जो कि आगे ना जाकर मेरे घर के पीछे बनी दुकान में से होते हुए मेरे घर के अंदर घुस गया। जिस कारण से मेरे बने तीन कमरे व बरामदा का फर्ज एक से डेढ़ फुट नीचे बैठ गया तथा मकान में दरारे आ गई। इस कारण मकान में काफी क्षति पहुंची है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी खाजूवाला व नगरपालिका ईओ को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया है। वही मकान में ज्यादा दरारें आने के कारण मकान बुधवार को खाली करना पड़ा है।