गायों की मौत के मामले में दोषियो पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज होगा धरना

खाजूवाला, पिछले दिनों 28 बीडी क्षेत्र में गौ-शाला की गायों की मौत के मामले में गुरुवार को ग्रामीण एक बार फिर से एकत्रित हुए और उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रोष प्रकट करने पहुंचे। ग्रामीणों ने शुक्रवार से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
ग्रामीण मुकेश, जयपाल, सुरेन्द्र, कमलेश बिश्नोई आदि ने बताया कि लड्डू गोपाल गे-सेवा समिति 10 बीडी के संचालक द्वारा गैर जिम्मेदार व लापरवाही से गो-शाला की सैकड़ों गायों को 28 बीडी क्षेत्र में बिना चारा तथा बिना पानी के छोड़ दिया। जिससे गायों की मौत हो गई। इस गौशाला के अध्यक्ष के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज हो चुकी है। गायों का पोस्टमार्टम भी हो चुका है। जिससे यह पता चला है कि गायें भूख, प्यास तथा गर्मी से मरी है। प्रशासन द्वारा गो-शाला का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन भी कई बार दिया जा चुका हैं लेकिन अभी तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में इस कृत्य के प्रति भारी आक्रोश है। जिसको लेकर शुक्रवार को उपखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर उक्त प्रकरण की सही तरीके से जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।