दो छात्रो में हुई मारपीट में एक छात्र पर किया धारदार हथियार से हमला, पढ़े पूरी खबर


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। दौसा जिले के बहरावंडा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 10 में पढ़ने वाले दो छात्रों में दरी पट्टी बिछाने की बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते दोनों में हुए झगड़े के कारण स्कूल प्रशासन ने दोनों को स्कूल से छुट्टी देकर घर भेज दिया। इस दौरान घर जाते समय छात्र महेश सैनी पर पीछे से हमला कर गले पर धारदार हथियार से उसे जख्मी कर दिया।

इस दौरान तीजे की बैठक में जाकर आ रहे उसके परिजनों को घटना का पता चला । जिसपर परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो महेश सैनी बेहोशी हालत में लहूलुहान बहराउंडा अस्पताल में भर्ती था। आनन-फानन में उसे दौसा जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। थानाधिकारी सुणी लाल मीणा ने बताया कि घायल महेश सैनी दसवीं कक्षा का छात्र है, जिसकी उम्र 15 साल है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।