जल्द पैसे कमाने के चक्कर मे गवा दिए 3 लाख 43 हजार रुपये, अब करवाया ठगी का मुकदमा दर्ज


rkhabarrkhabar

R.खबर, आजकल जल्दी अमीर बनने के लालच में लोग अपनी मेहनत से कमाई पूंजी भी गवा रहे है। ऐसे ही एक मामला सामने आया है। शेयर मार्केट में अच्छा लाभ दिलवाने का झांसा देकर बैंक खाते से पैसे निकालने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए राणीसर बास निवासी ने रामपुरिया हवेली के पीछे रहने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज करवाया है।

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात ने उसको कहा कि तुम शेयर मार्केट में मेरे कहे अनुसार काम करोगे तो मैं तुमको अच्छा लाभ दिलाउंगा। जिस पर परिवादी ने अज्ञात व्यक्ति के कहे अनुसार फेडरल बैंक शाखा मेडिकल कॉलेज चौराहा में उसके साथ जाकर खाता खुलवा लिया। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने परिवादी से चैक बुक व एटीएम ले लिया व कहा कि चैकों पर हस्ताक्षर कर दो, तुम्हारा डिमेट अकाउंट खुलवा दूंगा और तुमको लाभ दिला दूंगा। परिवादी ने बताया कि चार-पांच दिन बाद खाता चैक किया तो पता चला कि व्यक्ति ने बिना बताये फर्जी तरीके से 3 लाख 43009 रुपए बैंक खाते से निकाल लिये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।