खाजूवाला, खाजूवाला में उपखण्ड स्तर पर साप्ताहिक बैठक सोमवार को उपखण्ड अधिकारी श्योराम की अध्यक्षता में उपखण्ड सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उपखण्ड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक मेंं उपखण्ड अधिकारी द्वारा पीएचईडी विभाग से वर्तमान में पेयजल की समस्या पर पेयजल आपूर्ति की रिपोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। जिसपर सहायक अभियन्ता आलोक गुप्ता ने विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु लगाए गए टैंकर की सूची ग्राम पंचायत वार तथा सरकारी निजी नलकूप की सूची ग्राम पंचायत वार उपलब्ध करवाई। सहायक अभियन्ता को पेयजल आपूर्ति में लगाए गए टैंकर की सूचना रोजाना कार्यालय में भिजवाने के लिए निर्देशित किया एवं टैंकर संचालक से नियमित रजिस्टर संधारण करने हेतु लाभार्थी वार्ड पंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी से सत्यापित करवाने के निर्देश दिए।
उपखण्ड अधिकारी ने पंचायतीराज विभाग की ओर से उपस्थित सहायक विकास अधिकारी को खाजूवाला चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कम प्रगति होने के कारण लगाए जा रहे प्री कैम्प का ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारियों से प्रचार-प्रसार कर वांच्छित प्रगति लाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की ओर से आए कनिष्ठ अभियन्ता से विभाग की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की तथा बिना किसी पूर्व सूचना के लाईट की कटौती नहीं करने के निर्देश दिए। कटौती के सम्बन्ध में प्रेस नोट जारी करने एवं कार्यालय में सूचित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग की ओर से आए अधिकारी को टीकाकरण में गति लाते हुए फ्रंट लाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए। इसी के साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशत किया गया। बैठक में राजस्व तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपखण्ड स्तरीय बैठक में विद्युत, पेयजल सहित सभी विभागों को एसडीएम ने किया निर्देशित
