











महाजन, स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग कार्यवाही करते हुए जब्त की गई हजारों की अवैध शराब का न्यायालय में निस्तारण हो जाने के बाद मंगलवार को शराब जमीदोंज कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2018 से लेकर करीब 13 मामलों में पकड़ी गई अवैध देशी शराब के मुकदमों का न्यायालय में निस्तारण हो जाने के बाद शराब को नष्ट किया गया है। थाना परिसर के पीछे जेसीबी मशीन द्वारा गहरा खड्डा खोदकर करीब 1105 पव्वे देशी शराब के नेस्तनाबूद किये गए। इस शराब की कीमत हजारों में बताई जा रही है। इस मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारी भवानीसिंह, महाजन सीआई रमेश कुमार न्योल, मालखना इंचार्ज मदनलाल जांगू सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शराब नष्ट करने की कार्यवाही की गई।

