rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, देश मे चल रहे कोरोना संकट में मानव जाति एवं पशुधन की सेवा ही राष्ट्रधर्म है। सोमवार को सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला द्वारा सीमाजन छात्रावास में कोविड सेंटर एवं सात लीटर ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीनों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, खाजूवाला सरपंच अशोक कुमार, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू, 34 केवाईडी सरंपच मांगीलाल मेघवाल ने कोविड सेंटर और मशीनो का उदघाटन किया।


समिति के पुरूषोतम सारस्वत ने बताया कि समिति सीमांत क्षेत्र मे निरंतर मानव संकट और पशुधन सेवा मे प्रयासरत है। सीमाजन छात्रावास मे 20 बैड का कोविड सेंटर सभी सुविधाओं से युक्त है। जिसे चिकित्सा प्रभारी डॉ.बुनकर ने निरीक्षण कर उपयुक्त बताया तथा आक्सीजन कन्स्ट्रेटर मशीन जरूरत मंद मरीज को डॉक्टर की अनुशंसा पर नि:शुल्क 5 दिन के लिए दी जाएगी। सीमांत ग्रामीण क्षेत्र को प्राथमिकता रहेगी तथा ऐसी ही व्यवस्था पूगल मे भी रहेगी। आवश्यकता पडऩे पर मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। भविष्य मे प्रशासन द्वारा जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो सरकार द्वारा जारी कोविड मेडिकल किट वितरण में सहयोग समिति द्वारा प्रत्येक पंचायत पर घर-घर किया जावेगा। इस अवसर पर जिला प्रचारक अशोक विजय एवं समिति के अध्यक्ष बनवारीलाल भादू, तहसील मंत्री बृजलाल चाहर, गुरमीत सिंह, विक्रम बिश्नोई, सुरेंद्र गुलगुलिया, मोहन सोनी, हरिश फुलिया व महावीर बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।