











सीकर में सांड को बेरहमी से कुचलने की घटना, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
R.खबर ब्यूरो। सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र के बावरियों मोहल्ले में बुधवार शाम हड़कंप मच गया, जब प्रेमचंद बावरी ने बोलेरो से सांड को कुचलकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में गहरा आक्रोश फैल गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को डिटेन किया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मौत तक टक्कर मारता रहा वाहन:-
घटना उस समय हुई, जब नेछवा कस्बे के बावरिया मोहल्ले में विवाह समारोह चल रहा था। अचानक सांड समारोह स्थल पर आ गया। इसी दौरान बोलेरो में सवार प्रेमचंद बावरी ने सांड का पीछा किया और उसे लगातार टक्कर मारते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महंत महावीर ने थाने का किया घेराव:-
स्थानीय लोग और गौसेवक घटना से गुस्से में हैं। गड़ोदा शिवमठ धाम के महंत महावीर महाराज ने नेछवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रेमचंद बावरी और शिवराज बावरी समेत अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद देर शाम महंत महावीर जति और गौसेवकों ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने की कार्रवाई:-
पुलिस ने एक आरोपी को गाड़ी समेत डिटेन कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जब्त गाड़ी को थाने में रखा गया है। गांव में माहौल अभी भी तनावपूर्ण है और ग्रामीण दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

