नही थम रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें, चोर बेख़ौफ़ होकर घर के आगे से चुरा रहे बाईक


rkhabarrkhabar


बीकानेर, शहर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल या अन्य वाहन चोरी हो रहा है।

ताजा मामला नयाशहर थाना इलाके का है। जहां एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों से चार मोटरसाइकिलें चोरी मामले सामने आए है। जिसमें से एक का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी मिली है कि कोठारी अस्पताल के पास, लक्ष्मी हेरिटेज के पीछे, आर्यन पब्लिक स्कूल के पास से भी एक मोटरसाइकिल चोरी हुई है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें देखा जा सकता है कि किसी तरह एक युवक मोटरसाइकिल को चुराकर भाग रहा है। इसके अलावा भी दम्माणी चौक, मुरलीधर व्यास नगर व कोठारी अस्पताल के आगे से भी मोटरसाइकिलें चोरी हुई है।