R.खबर ब्यूरो। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। गुरुवार सुबह से टेंट व्यवसायी, वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के जुड़े लोगों के करीब 24 से अधिक लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई आज देर शाम या कल सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है, जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
20 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी जारी:-
इस लिस्ट में तालुका टेंट ग्रुप, जय ओबराय कैटर्स, वेडिंग प्लानर भावना चारण, प्रितेश शर्मा, आनंद खंडेलवाल, गुंजन सिंघल और अल्ट्रा वेडिंग समेत लग्जरी मैरिज इवेंट, प्रमुख टेंट कारोबारियों पर सुबह से छापेमारी की कार्रवाई जारी है। 20 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी चल रही है। 180-190 आयकर अधिकारियों की टीम द्वारा 70-80 पुलिसकर्मियों के साथ कारोबार व आवास पर कार्रवाई की जा रही है।