IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान आज आमने-सामने, दुबई में सुपर-4 का रोमांचक मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े

एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का दूसरा मुकाबला आज (रविवार, 21 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह हाईवोल्टेज मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथों में होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:-

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 11 मैच जीते, जबकि पाकिस्तान को केवल 3 बार जीत मिली है। आंकड़े साफ दिखाते हैं कि इस फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी रहा है।

पिच रिपोर्ट:-

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद दे रही है। यहां रन बनाना आसान नहीं है और बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलने में मुश्किल होती है। तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवरों में थोड़ी मदद मिल सकती है।

  • यहां का सबसे बड़ा स्कोर 222 रन (भारत) है।
  • सबसे कम स्कोर 56 रन (वेस्टइंडीज) रहा है।
  • औसत स्कोर 145-155 के बीच रहता है।

टॉस इस पिच पर अहम रहेगा क्योंकि रन का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलना आसान साबित हुआ है।

किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें:-

भारत की ओर से:-

  • जसप्रीत बुमराह ने दो मैचों में 3 विकेट झटके हैं और उनकी इकॉनमी 6.71 रही है।
  • कुलदीप यादव अब तक 3 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं।
  • अभिषेक शर्मा 99 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं।
  • कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने भी उपयोगी पारियां खेली हैं।

पाकिस्तान की ओर से:-

  • सैम अयूब गेंदबाजी में 3 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं।
  • शाहीन अफरीदी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे रहे हैं।
  • अनुभवी फखर जमान अब तक टूर्नामेंट में 60 रन बना चुके हैं और उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

संभावित प्लेइंग-11:-

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।