











IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका ने घोषित की अपनी टीम, लौट आया ये दिग्गज, कई नए चेहरों को मिला मौका
भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में आराम करने वाले टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) की टीम में वापसी हुई है, और वे एक बार फिर कप्तान के रूप में कमान संभालेंगे।
बवुमा चोट के कारण टीम से बाहर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर लौट आए हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा।
साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम:-
टेम्बा बवुमा (कप्तान), कार्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, जुबेर हमजा, सिमॉन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरान मुतुसामी, कगिसो रबाडा, रायन रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेन।
बता दें कि साउथ अफ्रीका मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (WTC) है, जिसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए यह सीरीज एक बड़ी कसौटी साबित हो सकती है।
गिल की अगुवाई में भारत अभी तक टेस्ट सीरीज जीत नहीं सका है, इसलिए घरेलू मैदान पर वर्ल्ड चैंपियन को हराने का यह सुनहरा मौका होगा। इसके साथ ही टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी।
वर्तमान WTC अंक तालिका स्थिति:-
- ऑस्ट्रेलिया: पहले स्थान पर (3 में से 3 जीत)
- श्रीलंका: दूसरे स्थान पर
- भारत: तीसरे स्थान पर (7 में से 4 जीत, 2 हार)
- पाकिस्तान: चौथे स्थान पर
- साउथ अफ्रीका: पांचवें स्थान पर (2 में से 1 जीत)

