अनिश्चितकालीन धरना जारी, किसानों द्वारा चक्का जाम शुरु

खाजूवाला, सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना उपखण्ड कार्यालय के आगे लगातार पिछले 12 वें दिनों से जारी है। चल रहे धरना प्रदर्शन में किसानों द्वारा चक्का जाम जारी कर दिया गया है।

स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी व सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राम सिंह भी मौके पर मौजूद हैं।

दूसरी तरफ किसानों का रोष बढ़ता ही जा रहा है। तथा आंदोलन को बड़ा रूप देने की रणनीतियां भी चल रही है। आला अधिकारियों की चल रही बैठक का निर्णय अभी आना बाकी है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर और एडिशनल एसपी सुनील कुमार भी मौके पर मौजूद किसानो से बात करके मामला सुलझाने की कोशिश की जा रही है।