











खाजूवाला, ग्राम पंचायत 8 केवाईडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 8 केवाईडी में स्वंतत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार किया गया जिसमें बच्चों और बुजुर्गो ने भाग नहीं लिया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गुलाम मुश्तफा, हरिराम घोडेला, हनीफ खां, कुलविंदर सिंह, किशन मेघवाल, कालू राम, ग्रामविकास अधिकारी ओमी, पंचायत सहायक सुनील लिम्बा, ओम प्रकाश मेघवाल सहित कई गणमान्य लागों ने भाग लिया। बैठक में विद्यालय विकास पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में विद्यालय में स्वीकृत नए कक्षा कक्ष के लिए स्थान चिन्हित किया गया। सभी सदस्यों ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर संतोष व्यक्त किया। विद्यार्थियों हेतु संचालित ऑन लाइन कक्षाओं का अधिक से अधिक लाभ विद्यार्थियों को मिले, इस पर विचार व्यक्त किया गया और उम्मीद व्यक्त की गई कि जल्द ही विद्यालय खुलें और शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो। बैठक में पुराने जर्जर भवन को गिराने, चार दिवारी ऊंची करने, फर्नीचर व्यवस्था सहित कई प्रस्ताव लिए गए। बैठक में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गोयल, व्याख्याता ओम प्रकाश शर्मा, मुकेश कुमार थापन, सिरदारा राम, वरिष्ठ अध्यापक हरकेश गरवा, सुरेश चंद, भीमसेन, पपुराम, प्रकाश चंद बारूपाल, सुरेश कुमार पडि़हार, पंकज कुमार, सरोज कुमारी, मेनका जांगिड़ व कनिष्ठ सहायक प्रियंका चौधरी मौजूद रहे। विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण भी किया गया। विद्यालय भवन के अलावा पंचायत भवन पर भी ध्वजारोहण किया गया।

 
 