भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन, समस्या समाधान की मांग की

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर खाजूवाला उपखण्ड की समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस मौके पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय के आगे प्रदर्शन भी किया।

अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि खाजूवाला उपखण्ड में खरीफ 2018, 2019 व 2020 का बीमा क्लेम अभी भी कई किसानों को नहीं मिला है। जिसको अतिशीघ्र किसानों को दिलवाया जाए। बीमा कम्पनियों द्वारा किसानों से समय-समय पर प्रीमियम जमा करवाया जाता है लेकिन क्लेम के समय कम्पनियां पीछे हट जाती है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे व कम्पनियों को ब्लैक लिस्ट में डाला जावे। इंदिरा गाँधी नहर परियोजना का वरियताक्रम बनाकर खरीफ फसल की बुआई करवाई जावे। किसानों की रबी फसल का भी पानी के अभाव में बहुत नुकसान हुआ है। सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों का जीवन यापन नहर पर निर्भर है। जिसमें पर्याप्त पानी चलाया जाए। जिससे किसानों के साथ-साथ अन्य व्यापारियों का भी भला होगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शिवदत्त सिग्गड़, विशनसिंह, बेगराज नेहरा, प्यारेलाल सैन, सोहनलाल, सोमदत्त, रामसिंह आदि उपस्थित रहे।