राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल के संकेत, मदन राठौड़ का बड़ा बयान; राजनीतिक नियुक्तियां जारी, निकाय चुनाव पर भी प्रतिक्रिया
R.खबर ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार का अधिकार मुख्यमंत्री के पास है, लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में अरुण चतुर्वेदी को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है और आगे भी कई नियुक्तियां जल्द होने वाली हैं। जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के बाद वे ढेलाणा गांव में एक शादी समारोह के लिए रवाना हुए।
‘जोधपुर के कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा प्रतिनिधित्व’
संगठन में जोधपुर शहर और जिले के नेताओं को पद न मिलने की चर्चा पर राठौड़ ने कहा कि जल्द ही यह कमी भी पूरी कर दी जाएगी।
प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन—उद्योग निवेश को प्रोत्साहन
उन्होंने कहा कि राजस्थान में रॉ मैटेरियल, स्किल्ड और सेमी-स्किल्ड लेबर तथा अच्छा मार्केट उपलब्ध है। इसलिए प्रवासी राजस्थानी प्रदेश में आकर निवेश करें। सरकार उन्हें जमीन और बिजली उपलब्ध कराएगी। राठौड़ ने दावा किया कि राज्य अब बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है और जल्द ही किसानों को दिन में बिजली देने तथा अतिरिक्त बिजली बेचने की स्थिति में आ जाएगा। ऐसे में निवेश से प्रवासियों और प्रदेश—दोनों को फायदा होगा।
निकाय चुनाव—वार्डों का पुनर्निर्धारण
निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने वार्डों का निर्माण अनियमित रूप से किया था, जिसमें आबादी का संतुलन नहीं रखा गया था। वर्तमान सरकार ने सभी वार्डों का पुनर्निर्धारण कर दिया है।

