Indigo के शेयर में 7वें दिन भी गिरावट जारी, निवेशकों को करोड़ों का नुकसान; इसी बीच SpiceJet के शेयर में जोरदार उछाल से बाजार में हलचल
इंडिगो (IndiGo) की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार दोपहर बीएसई पर कंपनी का शेयर 7.70% टूटकर 4,957 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह गिरावट ऐसे समय में सामने आई है, जब दिल्ली एयरपोर्ट ने चेतावनी दी है कि इंडिगो की उड़ानों में देरी का दौर अभी जारी रह सकता है। पिछले कुछ दिनों में एयरलाइन की हजारों फ्लाइट्स रद्द होने का असर शेयरों पर साफ नजर आ रहा है। दिसंबर के शुरुआती 8 दिनों में ही इंडिगो के शेयर 15% तक टूट चुके हैं।
2 दिन में 17% उछला स्पाइसजेट का शेयर:-
इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन का सीधा फायदा प्रतिस्पर्धी एयरलाइन स्पाइसजेट को मिला है। कंपनी के शेयरों में दो ट्रेडिंग सेशंस में ही 17% की तेजी देखने को मिली और बीएसई पर कीमत बढ़कर 35.50 रुपये तक पहुंच गई। इंडिगो के परिचालन संकट के बीच बीच स्पाइसजेट के शेयर मे यह तेजी देखने को मिली है।
राहुल भाटिया की हिस्सेदारी और नेटवर्थ:-
इंडिगो के को-फाउंडर राहुल भाटिया की नेटवर्थ 8.1 से 10.9 अरब डॉलर के बीच आंकी जाती है। फोर्ब्स के अनुसार, राहुल भाटिया और उनके पिता कपिल भाटिया की संयुक्त नेटवर्थ 10.9 अरब डॉलर है। साल 2023 में उनकी कुल संपत्ति 3.5 अरब डॉलर थी, यानी करीब तीन साल में उनकी नेटवर्थ लगभग तीन गुना बढ़ी है। यह वृद्धि इंडिगो की तेज़ ग्रोथ को दर्शाती है। भाटिया गुरुग्राम में तीन होटल्स के मालिक भी हैं। हालांकि, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी सिर्फ 0.01% है, यानि करीब 40,000 शेयर।
इंडिगो में परिचालन संकट क्यों?
डीजीसीए (DGCA) ने एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है। नियामक का कहना है कि एयरलाइन को अपडेटेड फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशंस (FDTL) नियमों की जानकारी पहले ही दे दी गई थी, लेकिन कंपनी पर्याप्त स्टाफ, शेड्यूलिंग और ड्यूटी आवर्स का प्रबंधन करने में विफल रही। इससे बड़े पैमाने पर उड़ानों में बाधाएं आईं। नोटिस में एयरलाइन की प्लानिंग और सुपरविजन में गंभीर कमियों का भी जिक्र किया गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट का बयान:-
दिल्ली एयरपोर्ट ने रविवार को कहा कि इंडिगो की उड़ानों में देरी का दौर अभी जारी रह सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट की अपडेटेड स्थिति जरूर जांच लें। साथ ही एयरपोर्ट ने कहा कि सभी टीमें मिलकर व्यवधान कम करने और यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के प्रयासों में लगी हुई हैं। जरूरत पड़ने पर यात्री मेडिकल सहायता सहित आवश्यक मदद के लिए सूचना डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

