जमीनी विवाद में अंधाधुंध गोलियां चलाईं, बाइक शोरूम मालिक के मोटर गैराज में लगाई आग

जमीनी विवाद में अंधाधुंध गोलियां चलाईं, बाइक शोरूम मालिक के मोटर गैराज में लगाई आग
बयाना। भरतपुर के बयाना में जमीन विवाद में रविवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान पिस्टल और 12 बोर की बंदूक से एक-एक कर कई बार फायरिंग की। घटना के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें युवक बंदूक और पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया- रविवार दोपहर 3:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बयाना शहर के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने झगड़ा हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप के सामने 800 वर्ग गज जमीन को लेकर अंबा टॉकीज निवासी बाइक शोरूम मालिक भागसिंह सूपा और किसान समंदर गुर्जर के बीच डेढ़ साल से विवाद चल रहा है। दो दिन पहले 3 जनवरी को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी, नायब तहसीलदार अंकुर जैन और राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश की थी। इस पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई थी।