खाजूवाला, ग्राम पंचायत 20 बीडी के पंचायत परिसर में दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प सम्पन्न हुआ। जिसमें आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने पहुंचकर कर जनता के अभाव अभियोग सुने।
20 बीडी ग्राम पंचायत में करवाये गये विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण आपदा राहत मंत्री गोविन्द राम मेघवाल द्वारा किया गया। महंगाई राहत कैम्प के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महंगाई राहत कैम्प के दौरान होने वाले कार्यों द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को लेकर एक मंहगाई राहत गीत गाया गया। जिसको आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने 1000 रुपये व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित:-
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्योराम, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, नायब तहसीलदार सपना सोनी, बीईईओ बदरीराम, डॉ भीमसेन गोदारा, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू, ग्राम विकास अधिकारी भरत चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर लाल गोदारा, 8 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि किशन मेघवाल, दिनेश कस्वां, अब्दुल सत्तार, शोकत अली, धर्मपाल डेलू, जीयाराम मेघवाल, मनोहर लाल लेघा, हरीराम जाखड़, सतपाल गोदारा, दुलाराम जाखड़, सर्वजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।