खाजूवाला में महंगाई राहत कैंप शुरू, रजिस्ट्रेशन हुए


खाजूवाला, खाजूवाला में सोमवार को महंगाई राहत कैंप की शुरुआत हुई। इन महंगाई राहत कैंप में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।

खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बताया कि ग्राम पंचायत 5 केवाईडी में मंहगाई राहत कैंप प्रशासन गांव के संग व मोबाईल कैंप विभिन्न योजनाओं के 1045 रजिस्ट्रेशन, ग्राम पंचायत 3 पावली में स्थाई कैंप महंगाई राहत व प्रशासन गांव के संग अभियान में 157 रजिस्ट्रेशन, ग्राम पंचायत दंतौर में स्थाई कैंप महंगाई राहत व प्रशासन गांव के संग अभियान में 161 रजिस्ट्रेशन हुए तथा ग्राम पंचायत 2 केएलडी में स्थाई कैंप महंगाई राहत व प्रशासन गांव के संग अभियान में 7 रजिस्ट्रेशन हुए। वहीं प्रशासन शहरों के संग व महंगाई राहत कैंप नगरपालिका खाजूवाला में 824 रजिस्ट्रेशन हुए। इस दौरान बीकानेर सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पँवार, खाजूवाला एसडीएम श्योराम, तहसीलदार दर्शना इंदलिया सहित पूर्व प्रधान सरिता चौहान ने लोगों की समस्याओं को सुना।