खाजूवाला, तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण समिति खाजूवाला द्वारा विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल व आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित हुआ। जिसमें स्कूली बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में बताया गया।
शिविर में पीएलवी कार्यकर्ता ममता अरोड़ा ने बताया कि सोमवार को खाजूवाला के विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल व आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण समिति खाजूवाला द्वारा अध्यक्ष शैलेंद्र राज गोस्वामी के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों को छात्रवृत्ति के बारे में बताया गया। वही बालिकाओं को बस में महिला सीट का उपयोग करने के लिए कहा गया। वही बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए 1098 चाइल्ड लाइन नंबर पर किसी भी प्रकार की बाल उत्पीड़न की शिकायत करने के लिए जानकारी दी गई। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ सहित कार्यकर्ता मदनलाल भी उपस्थित रहे।
स्कूलों में बच्चों को मौलिक अधिकारों के बारे में दी जानकारी
