खाजूवाला, बाल विकास परियोजना अधिकारी खाजूवाला द्वारा बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं व महिला समाधान समिति का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी ने की।
बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग लाल ने बताया कि प्रदेश के असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा एवं शिकायतों के निवारण व बेटी बचाओ पढ़ाओं के तहत बालिकाओं को उच्च शिक्षा व बेटी बचाने सम्बन्धित संदेश दिया गया। अधिकारी ने खाजूवाला सी सैक्टर बैठक में बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार की गुणवत्ता व रिकॉर्ड संधारण व आई एल टैनिंग मॉड्यल 18 के बारे में बताया गया। बैठक में जिला स्तरीय एक्शन प्लान के अनुसार गतिविधियों की पूर्ति करने पर जोर दिया गया जिसमें कन्या वाटिका को विकसित करना, बालिका नामांकन म्हारे घर नाम पटिका वर्ष 2019-20 में दसवीं व बाहरवीं परीक्षा में मैरिट में आने वाली ग्राम पंचायत की बालिका को वितरण करवाया जाना, बेटी उन्मोत्सव कार्यक्रमों जैसे थाली बजाना, पेड़-पौधे लगवाना आदि, इंदिरा महिला शक्ति योजनान्र्तगत कार्य करवाना व पोक्सों एक्ट हेतु स्कूलों में प्रचार कार्यक्रम करवाना आदि पर चर्चा की गई।
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग लाल मेघवाल, सीबीईओ रामप्रताप मीणा, बालकृष्ण, पुलिस उपनिरीक्षक हरपाल सिंह, उपसरपंच कविता, सुपरवाईजर सुमन, सुरेन्द्र कुमार, नितेश, शिवबाला आदि उपस्थित रहे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व महिला समाधान समिति की बैठक में दी जानकारियां
